कानूनन घर में कितना सोना रख सकते हैं आप?
CBDT के हालिया सर्कुलर के अनुसार, कुंवारे लोग 100 ग्राम सोना घर में रख सकते हैं, शादीशुदा पुरूष के लिए भी यही लिमिट है. वहीं अविवाहित लड़कियां 250 ग्राम तो विवाहित महिला 500 ग्राम तक का सोना घर में रख सकती है.