इस धनतेरस पर करीब 4.25 लाख करोड़ रूपये का कारोबार हुआ, लोगों ने जमकर खरीददारी की.
Source: my-lord.inऔर इस कारोबार में करीब 20 हजार करोड़ रूपये का सोना बिका है,
Source: my-lord.inरिपोर्ट के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो से रजिस्ट्रर्ड 2 लाख ज्वेलर्स ने 25 टन सोने की बिक्री की है,
Source: my-lord.inऐसे में लोगों में उत्सुकता होना लाजिमी है कि घर में सोना रखने के लेकर क्या नियम-कानून है, क्या घर में सोना रखने पर किसी तरह की पाबंदी है?
Source: my-lord.inसेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के नियम के अनुसार, लिमिट में खरीदे गए सोने पर कोई टैक्स नहीं लगता है,
Source: my-lord.inसाथ ही आयकर विभाग के छापे के दौरान घर में लिमिट में सोना रखा है तो अधिकारी घर से ज्वेलरी नहीं ले जा सकते हैं.
Source: my-lord.inCBDT के हालिया सर्कुलर के अनुसार, कुंवारे लोग 100 ग्राम सोना घर में रख सकते हैं, शादीशुदा पुरूष के लिए भी यही लिमिट है.
Source: my-lord.inवहीं अविवाहित लड़कियां 250 ग्राम तो विवाहित महिला 500 ग्राम तक का सोना घर में रख सकती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!