जस्टिस संजीव खन्ना के अगले सीजेआई बनने की अधिकारिक घोषणा की जा चुकी है.
Source: my-lord.inवे देश के 51वें चीफ जस्टिस पद बनेंगे. वे CJI की शपथ 11 नवंबर 2024 को लेंगे,
Source: my-lord.inजस्टिस संजीव खन्ना को लेकर यह कहा जा सकता है कि वे महान विरासत के पुरोधा हैं,
Source: my-lord.inउनके परिवार के लोग न्यायिक सिस्टम का हिस्सा रहे हैं.
Source: my-lord.inजस्टिस संजीव खन्ना के पिता देव राज खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस रहे हैं,
Source: my-lord.inतो चाचा हंस राज खन्ना सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं.
Source: my-lord.inवहीं जस्टिस संजीव खन्ना ने तीज हजारी कोर्ट के एडिशनल जज के तौर पर शुरूआत की थी,
Source: my-lord.inअपने चार दशक के करियर में टैक्सेशन, मध्यस्थता, कमर्शियल लिटिगेशन और संवैधानिक मामले में संजीव खन्ना ने काफी महारत हासिल कर चुके हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!