दिल्ली में होगी पेड़ों की गणना, कटाई के लिए नया दिशानिर्देश, जानें सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में और क्या कहा
पेड़ो की गणना के आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वन विभाग से कहा कि वे इस कार्य में तीन विशेषज्ञों, रिटायर IFS अधिकारियों इश्वर सिंह और सुनील लिमये और पेड़ विशेषज्ञ प्रदीप सिंह, के साथ वन अनुसंधान संस्थान (FRI) की सहायता लें.