एमपी HC के चीफ जस्टिस की विदाई समारोह में बार प्रेसिडेंट ने जो दुखड़े सुनाए, उससे महौल ही बदल गया
मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस रवि कुमार मलिमथ की फेयरवेल काफी चर्चा में रही. एक तरफ रवि मलिमथ चीफ जस्टिस के पद से रिटायर हो रहे थे, तो वहीं मौके पर नव नियुक्त बार एसोसिएशन के प्रसिडेंट बने डी के जैन ने जजों के रवैये से नाराजगी जाहिर की है.