'जितने दिन पीड़ित जेल में रहा, उतनी ही सजा महिला को काटनी पड़ेगी', फर्जी रेप केस में यूपी कोर्ट ने सुनाया फैसला
यूपी की एक जिला कोर्ट ने फर्जी रेप केस में फंसाने वाली महिला को उतने दिन के लिए जेल की सजा सुनाई, जितने दिन तक आरोपी युवक कैद में रहा. साथ ही युवक को करीब छह लाख रूपये देने के निर्देश दिए है.