ग्यारह मुकदमों में मिली Bail पर जेल में बंद आरोपी को नहीं मिल रहा था जमानतदार, जानिए सुप्रीम कोर्ट कैसे खोले रिहाई के दरवाजे
Supreme Court ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को अपराधिक कार्यवाही में, बैंक में गारंटर के तौर पर किसी लोग की मदद की जरूरत होती है तो उसके पास बेहद कम ऑप्शन बचते हैं. उसे किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार की मदद लेनी पड़ती है. सुप्रीम कोर्ट ने ग्यारहों मामले में तय पर्सनल बॉन्ड और दो जमानदार पर ग्यारहों मामले में जमानत देने का निर्देश दिए.