अब नेपाल ने Everest-MDH के मसालों पर लगाया बैन
सिंगापुर और हांगकांग के बाद, नेपाल ने भी Everest-MDH के कुछ मसाला उत्पादों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
सिंगापुर और हांगकांग के बाद, नेपाल ने भी Everest-MDH के कुछ मसाला उत्पादों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
हांगकांग सरकार की सेंटर ऑफ फूड सेफ्टी (CFS) ने भारतीय मसालों MDH, Everest के मसालों को बैन करते हुए कंपनी को वापस लौटाएगी. संस्था ने कहा, इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड तय सीमा से ज्यादा पाया गया है. अब भारत में भी FSSAI इन मसालों की जांच करेगी.