MDH, Everest मसालों को रूटीन जांच के दौरान हांगकांग की सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (CFS) ने बैन किया है.
Image Credit: my-lord.inCFS ने कहा, इन मसालों में तय सीमा से ज्यादा एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है जिसके चलते इन पर बैन लगाया जा रहा है.
Image Credit: my-lord.inहांगकांग इन मसालों को कंपनी को वापस लौटाएगी.
Image Credit: my-lord.inबैन हुए मसालों में MDH मद्रास करी पाउडर, Everest फिश करी मसाला, MDH मिक्स सांभर मसाला मिक्सड पाउडर, MDH करी पाउडर मिक्स मसाला है.
Image Credit: my-lord.inहांगकांग के CFS की कार्रवाई के बाद भारत की फूड सेफ्टी संस्था FSSAI भी MDH और Everest मसालों की जांच करेगी.
Image Credit: my-lord.inबता दें कि FSSAI, निर्यात किए जाने वाले समानों की जांच नहीं करती है. वे इन मसालों की क्वालिटी को रेगुलेट नहीं करती है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!