KVP: सरकार की ये खास योजना दस साल के अंदर करेगी पैसा डबल!
किसान विकास पत्र में न्यूनतम निवेश एक हजार रूपये से शुरू होती है और इसकी आखिरी सीमा पर भी कोई रोक नहीं है. निवेश करने पर लोगों को 7.5% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा, जो सलाना आधार पर कम्पाउंड होगा. गणित मिलाए तो किसान विकास योजना के अनुसार आपका निवेश 115 महीनों में डबल हो जाएगा.