KVP: सरकार की ये खास योजना दस साल के अंदर करेगी पैसा डबल!

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 26 Oct, 2024

कामकाजी इंसान

हर कामकाजी इंसान अपने आय के स्त्रोतो को बढ़ाना चाहते हैं,

Source: my-lord.in

निवेश करने का बड़ा मौका

इसलिए ये लोग अपने पैसे को निवेश के जरिए बढ़ाना चाहते हैं. तो ऐसे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है,

Source: my-lord.in

किसान विकास पत्र

भारत सरकार की किसान विकास पत्र (KVP) योजना कुछ ऐसा ही स्कीम दे रही है, जिसमें लोगों का बचत दस साल के अंदर डबल हो जाएगा,

Source: my-lord.in

हजार रूपये से शुरूआत

किसान विकास योजना में न्यूनतम निवेश एक हजार रूपये से शुरू होती है और इसकी आखिरी सीमा कुछ नहीं है. आप भारतीय डाक की वेबसाइट पर जाकर इसमें निवेश कर सकते हैं

Source: my-lord.in

7.5% ब्याज

वहीं किसान विकास योजना में निवेश पर लोगों को 7.5% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा, जो सलाना आधार पर कम्पाउंड होगा.

Source: my-lord.in

गणित मिलाए

गणित मिलाए तो किसान विकास योजना के अनुसार आपका निवेश 115 महीनों में डबल हो जाएगा.

Source: my-lord.in

दस साल से भी कम!

जो कि कुल 9 साल 7 महीने के बराबर ही होगा, यानि दस साल पूरे होने में पांच महीने कम.

Source: my-lord.in

एक से ज्यादा एकाउंट

योजना के पात्रता की बात करें तो कोई भी 18 वर्ष से ज्यादा के उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है और एक से ज्यादा एकाऊंट खोले जाने की छूट है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: CJI DY Chandrachud को किस बात का डर! मार्निंग वॉक से भी कर लिया तौबा

अगली वेब स्टोरी