बिजनेस वुमेन यूं कहें महिला आंत्रप्रेन्योर्स अपनी आय पर बड़े टैक्स सेविंग्स कर सकती है.
Source: my-lord.inइनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार भारत सरकार आय पर कई तरह की छूट देती है.
Source: my-lord.inहालांकि टैक्स सिस्टम सभी लोगों को समान बेनिफिट देती है, लेकिन कुछ खास इनकम सोर्स के जरिए कुछ छूट देती है.
Source: my-lord.inअमूमन बिजनेस वुमेन 80 सी के तहत टैक्स डिडक्शन में लाभ उठा सकती है, ये लाभ करीब ड़ेढ़ लाख रूपये तक का लाभ उठा सकती है.
Source: my-lord.in80 सी के तहत कुल कमाई, इंश्योरेंस पॉलिसी, बिजनेस लोन के चलते टैक्स बेनिफिट दी जाती है.
Source: my-lord.inवहीं सेक्शन 80डी के अनुसार, अगर कोई महिला अपने बच्चे और माता-पिता का इंश्योरेंस भर रही है तो इस पर भी वे टैक्स का लाभ ले सकती है,
Source: my-lord.inसाथ ही अगर घर के लिए सिंगल ब्रेड अर्नर महिला अपने पति या बच्चे के लिए एजुकेशन लोन ले रखी है, तो EMI पर इनकम टैक्स में छूट पा सकती है.
Source: my-lord.inहोम लोन होने पर ये लाभ करीब दो लाख रूपये तक हो सकती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!