आज से 165 साल पहले दिल्ली की पहली प्राथमिकी अर्थात FIR इसी महीने के 18 अक्टूबर 1861 के दिन लिखी गई थी.
Source: my-lord.inउस वक्त भारत औपनिवेशिक दौर से गुजर रहा था,
Source: my-lord.inपहली FIR का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसी दौरान भारतीय पुलिस अधिनियम, 1861 भी लागू की गई थी.
Source: my-lord.inमौजूदा जानकारी के मुताबिक इस एफआईआर को सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के 'मैउद्दीन' नामक पुलिस अधिकारी ने लिखा था,
Source: my-lord.inइस प्राथमिकी को एक महिला की शिकायत पर लिखी गई थी,
Source: my-lord.inजिसके घर का समान चोरी हो गया था, चोरी हुई समान की कुल कीमत 45 आने की थी, यानि के दौर इसका मूल्य 2 रूपये के करीब होगा.
Source: my-lord.inइस एफआईआर को आधी उर्दू और आधी फारसी भाषा में लिखा गया था,
Source: my-lord.inउस समय कोर्ट और पुलिस की अधिकारिक भाषा उर्दू और फारसी ही हुआ करती थी,
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!