Dowry Death Case: जब एक ही कमरे दोनों थे, पत्नी जल गई तो आप कैसे बच गए? सजा बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पति ने पूछा
30 साल पुराने Dowry Death Case में सुप्रीम कोर्ट ने अपीलकर्ता Husband से पूछा कि जब आप दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे, Wife कैसे जल गई और आप आग से कैसे बच गए. Supreme Court ने कहा कि आरोपी पक्ष दहेज हत्या के लगे आरोपों को झूठा साबित करने में असफल रहा.