दिल्ली के रिज क्षेत्रों में पेड़ो की कटाई को लेकर LG और DDA के जवाब अलग-अलग क्यों? SC ने दोनों पार्टी से मांगा जवाब
एलजी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में जहां यह कहा है कि उन्हें पेड़ काटे जाने के बारे में पता 10 जून को लगा. वही डीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष सुभासीष पांडा की ओर से दाखिल पत्र के मुताबिक उन्होंने 12 अप्रैल को ही LG को इस बारे में सूचना दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों स्पष्टीकरण देने को कहा है.