Court's Job: दिल्ली हाईकोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस में निकली भर्ती, जानें पदों की संख्या से लेकर परीक्षा होने तक की सभी जानकारी
दिल्ली हाईकोर्ट में हायर ज्यूडिशियल के 16 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसमें 5 जनरल, एससी (5) और एसटी (6) के लिए तय है. सबसे महत्वूपर्ण बात हैं कि यह आवेदन फॉर्म आने और परीक्षा होने के बीच महज दो महीने का समय है और आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही की जा सकती है.