'CrPC की धारा 41a का उल्लंंघन हुआ है', बता बिभव कुमार ने HC से मांगी राहत
बिभव कुमार ने जमानत याचिका में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होने से पहले ही गिरफ्तार किया. साथ ही आपने (दिल्ली पुलिस) 41A में बताए प्रोसीजर का उल्लंघन किया है.