Delhi HC ने केंद्र सरकार को गोहत्या पर 'पूर्ण प्रतिबंध' लागू करने का निर्देश देने से किया इनकार
बृषभान वर्मा द्वारा दायर एक जनहित याचिका में बूढ़े और बेकार बैल, बूढ़ी भैंस और नर समकक्षों को शामिल करते हुए गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। अदालत ने कहा कि दिल्ली में, दिल्ली कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 1994 के माध्यम से गोहत्या पर प्रतिबंध पहले से ही लागू है।