One Nation- One Election: फेडरलिज्म, संसद की शक्तियां... जानें विधेयक प्रस्ताव के दौरान केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने क्या कहा
One Election-One Nation: केन्द्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ को निचले सदन यानि लोकसभा में रखा. देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर आए इस विधेयक के पक्ष में 269 वोट और विरोध में 198 वोट पड़े.