नोएडा प्राधिकरण का समझौता मनमाना, SC ने डीएनडी फ्लाईओवर पर टोल वसूलने की याचिका की खारिज
शीर्ष अदालत ने 2016 में नोएडा प्राधिकरण और नोएडा टोल ब्रिज कोर्पोरेशन लिमिटेड (NTBCL) के बीच हुए अनुबंध पर कड़ी निंदा करते हुये फटकार लगाई कि यह टेंडर किसी भी तरह से जनहित के दायरे में नहीं आता है.