Bombay HC ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा SC/ST आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को निरस्त करने से किया इनकार
Bombay HC ने रामहरि दगड़ू शिंदे, जगन्नाथ मोतीराम अभ्यंकर और किशोर मेधे की ओर से दायर वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें एकनाथ शिंदे सरकार के संबंधित आदेश को रद्द करने की मांग की गयी थी.