क्या केन्द्रीय मंत्रालय सिर्फ हिंदी में देती है जवाब? जानें क्या है नियम
ऑफिसियल लैंग्वेज रूल्स, 1987 के अनुसार, पत्राचार की भाषा के लिए देश को तीन रीजन (A,B और C)में बांटा गया है. निर्देश दिया गया कि रीजन -C में आनेवाले राज्यों से संवाद अंग्रेजी भाषा में की जाएगी. रीजन C में दक्षिण के राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश में आते हैं. राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटॉस केरल (रीजन-C) से आते हैं, इसलिए केन्द्र से उन्होंने अंग्रेजी भाषा में संवाद करने की मांग की.