क्या कार-जीप के लाइसेंस से चला सकते हैं टैम्पू-पिकअप?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लाइट मोटर व्हेकिल लाइसेंस वाले लोग 7500 किलो के कम वजन के ट्रांसपोर्ट वाहन चला सकते हैं. 7500 कम के ट्रांसपोर्ट वाहन में बस, टेंपों, ई-रिक्सा पिकअप आदि गाड़ी आ जाती है. वहीं लाइट मोटर व्हेकिल लाइसेंस, उस लाइसेंस से है जो लोग अपने पर्सनल कार जैसे फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए बनवाते हैं