क्या कार-जीप के लाइसेंस से चला सकते हैं टैम्पू-पिकअप?

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 06 Nov, 2024

लाखों टैम्पू-पिकअप ड्राइवर

आज सुप्रीम कोर्ट ने देश के लाखों टैम्पू-पिकअप ड्राइवरों के लिए बड़ा फैसला सुनाया है.

Source: my-lord.in

LMV लाइसेंस होगा मान्य

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लाइट मोटर व्हेकिल लाइसेंस वाले लोग 7500 किलो के कम वजन के ट्रांसपोर्ट वाहन चला सकते हैं,

Source: my-lord.in

7500 किलो से कम के ट्रांसपोर्ट वाहन

7500 कम के ट्रांसपोर्ट वाहन में बस, टेंपों, ई-रिक्सा पिकअप आदि गाड़ी आ जाती है,

Source: my-lord.in

रोजमर्रा के यातायात साधन

जो रोजमर्रा के जीवन में लोगों को एक-जगह से दूसरे जगह या समान ढ़ोने में काम आते हैं.

Source: my-lord.in

लाइट मोटर व्हेकिल

वहीं लाइट मोटर व्हेकिल लाइसेंस, उस लाइसेंस से है जो लोग अपने पर्सनल कार जैसे फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए बनवाते हैं

Source: my-lord.in

अलग-अलग लाइसेंस

इंश्योरेंस कंपनियों का कहना था कि मोटर व्हेकिल एक्ट, 1988 में ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए अलग से लाइसेंस लेने का नियम है,

Source: my-lord.in

इंश्योरेंस कंपनिया देगी बीमा

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनियों की दलीलों को मानने से इंकार किया है.

Source: my-lord.in

चला सकेंगे ट्रांसपोर्ट वाहन

और लोगों को लाइट मोटर व्हेकिल लाइसेंस पर हल्के ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने की इजाजत दी है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: श्वेत पत्र क्या होता है? इसका क्या महत्व है?

अगली वेब स्टोरी