तो उलझन यह है कि क्या भारत यानि देश में बने ड्राइविंग से दुनिया के कितने देशों में गाड़ी चलाई जा सकती है?
Source: my-lord.inजवाब है 12. अमेरिका, आस्ट्रेलिया यूके, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, आदि. है ना सिंपल, लेकिन ये जवाब शुरूआत है पूरी बात बताने के लिए.
Source: my-lord.inविदेशों में, जहां भी भारतीय लाइसेंस वैलिड है, वहां गाड़ी चलाने के लिए आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की जरूरत पडे़गी.
Source: my-lord.inघबराइए नहीं, इंटरनेशनल लाइसेंस परमिट देश में ही बन जाएगा, वो भी ऑनलाइन यानि घर बैठे-बैठे
Source: my-lord.inराष्ट्रीय परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएं, वहां पर फॉर्म 1ए (मेडिकल फिटनेस फॉर्म) और फॉर्म 4ए का सेक्शन दिखेगा,
Source: my-lord.inआपने बारी-बारी से दोनों पर क्लिक कर उसे भर दें. साथ में आपको आइडेडिंटी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना पड़ेगा.
Source: my-lord.inउसके बाद आपको एक दिन ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसे पास करने पर आपको परिमट मिल जाएगी.
Source: my-lord.inपरमिट मिलने के बाद आप विदेशों में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर गाड़ी चला सकते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!