आज देश की सबसे बड़ी अदालत ये तय करेगी कि LMV लाइसेंस लेकर कोई व्यक्ति 7500 Kg से कम वजन का ट्रांसपोर्ट वाहन चला सकता है या नहीं,
Source: my-lord.inवहीं मोटर व्हेकिल की धारा 10 (2) इस बात फोकस करती है कि लोगों को किस तरह के गाड़ी के लिए लाइसेंस चाहिए.
Source: my-lord.inसेक्शन 10 (2) में ही तरह -तरह की गाड़ियों का जिक्र आता है जिसमें ट्रांसपोर्ट और लाइट मोटर व्हेकिल भी हैं.
Source: my-lord.inअब बात करते हैं कि ट्रांसपोर्ट वाहन और लाइट मोटर व्हेकिल के लाइसेंस में कितना अंतर हैं..
Source: my-lord.inवहीं LMV लर्नर लाइसेंस पर ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने पर कानूनन रोक है,
Source: my-lord.inलेकिन सामान्य LMV लाइसेंस बनने पर आप ट्रांसपोर्ट गाड़ी चला सकते हैं.
Source: my-lord.inट्रांसपोर्ट लाइसेंस 20 साल की उम्र में बनता है, LMV लाइसेंस 18 साल की उम्र में.
Source: my-lord.inट्रांसपोर्ट लाइसेंस 3 साल पर रिन्युअल होता है, वहीं ट्रांसपोर्ट वाहन 20 साल के लिए बनता है,
Source: my-lord.inसाथ ट्रांसपोर्ट लाइसेंस बनवाने के लिए होनेवाली ट्रेनिंग LMV से अगल होती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!