Calcutta HC के आदेश पर IIT Kharagpur के छात्र के शव का दूसरी बार हुआ पोस्टमार्टम, ‘हत्या’ का मिला संकेत
अदालत ने कोलकाता पुलिस को फैजान के शव को वापस असम के डिब्रूगढ़ ले जाने की व्यवस्था करने और अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों को सौंपने का निर्देश दिया. छात्र डिब्रूगढ़ का निवासी था और उसे वहीं दफनाया गया था.