बटर चिकन विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट में अब क्या हुआ!
अब दिल्ली हाईकोर्ट में दरियागंज रेस्तरां के मालिकों ने आरोप लगाया गया कि मोती महल रेस्तरां श्रृंखला के मालिकों ने उनके खिलाफ अपमानजनक और निंदात्मक बयान दिए हैं. दोनों ही पक्ष बटर चिकन और दाल मखनी के आविष्कार पर अपने-अपने दावे कर रहें हैं.