बटर चिकन विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट में अब क्या हुआ!

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 27 Mar, 2024

बटर चिकन विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट में अब क्या हुआ!

Image Credit: my-lord.in

रेसिपी की लड़ाई

भारतीय व्यंजन बटर चिकन और दाल मखन के आविष्कार को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में विवाद छिड़ा है.

Image Credit: my-lord.in

दरियागंज vs मोती महल

दावे की यह लड़ाई दरियागंज रेस्तरां और मोती महल के बीच छिड़ा है.

Image Credit: my-lord.in

Delhi HC

दावे की लड़ाई दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पहुंची.

Image Credit: my-lord.in

गलत बयानी को लेकर छिड़ी लड़ाई

दरियागंज रेस्तरां के मालिकों ने आरोप लगाया गया कि मोती महल रेस्तरां श्रृंखला के मालिकों ने उनके खिलाफ अपमानजनक और निंदात्मक बयान दिए हैं.

Image Credit: my-lord.in

विरासत किसकी?

दरियागंज ने आरोप में कहा कि वे मेरी विरासत छीन रहे हैं. मोती महल के मालिकों ने द वॉल स्ट्रीट में मेरे खिलाफ बयान दिया है.

Image Credit: my-lord.in

मोती महल दें जबाव

जस्टिस संजीव नरूला ने मोती महल को हलफनामे के माध्यम से उनके दावे रखने के निर्देश दिए हैं.

Image Credit: my-lord.in

पहले से छिड़ी है लड़ाई

पहले, मोती महल ने बटर चिकन और दाल मखनी जैसे व्यंजनों के आविष्कार के दावों को लेकर दरियागंज पर मुकदमा दायर किया था.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जानें सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बी आर गवई के बारे में, जो 2010 के बाद पहले SC जज बनें

अगली वेब स्टोरी