भारतीय व्यंजन बटर चिकन और दाल मखन के आविष्कार को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में विवाद छिड़ा है.
Image Credit: my-lord.inदावे की यह लड़ाई दरियागंज रेस्तरां और मोती महल के बीच छिड़ा है.
Image Credit: my-lord.inदावे की लड़ाई दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पहुंची.
Image Credit: my-lord.inदरियागंज रेस्तरां के मालिकों ने आरोप लगाया गया कि मोती महल रेस्तरां श्रृंखला के मालिकों ने उनके खिलाफ अपमानजनक और निंदात्मक बयान दिए हैं.
Image Credit: my-lord.inदरियागंज ने आरोप में कहा कि वे मेरी विरासत छीन रहे हैं. मोती महल के मालिकों ने द वॉल स्ट्रीट में मेरे खिलाफ बयान दिया है.
Image Credit: my-lord.inजस्टिस संजीव नरूला ने मोती महल को हलफनामे के माध्यम से उनके दावे रखने के निर्देश दिए हैं.
Image Credit: my-lord.inपहले, मोती महल ने बटर चिकन और दाल मखनी जैसे व्यंजनों के आविष्कार के दावों को लेकर दरियागंज पर मुकदमा दायर किया था.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!