जज का पहला कर्तव्य क्या है? अपनी विदाई समारोह जस्टिस गौतम पटेल ने बताया
बॉम्बे हाईकोर्ट के जज गौतम पटेल 25 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं. सेवानिवृत होने से पहले बॉम्बे बार एसोसिएशन ने उनके लिए फेयरवेल का आयोजन किया था. अपने विदाई समारोह में जस्टिस गौतम पटेल ने अपने काम के दिनों को याद किया.