बॉम्बे हाईकोर्ट के जज गौतम पटेल 25 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं.
Source: my-lord.inसेवानिवृत होने से पहले बॉम्बे बार एसोसिएशन ने उनके लिए फेयरवेल का आयोजन किया था.
Source: my-lord.inअपने विदाई समारोह में जस्टिस गौतम पटेल ने अपने काम के दिनों को याद किया.
Source: my-lord.inजस्टिस गौतम पटेल ने अपने वक्तव्य के दौरान जज के कर्तव्यों को भी लेकर विचार साझा किए है.
Source: my-lord.inजस्टिस ने कहा, न्यायाधीश होने का अर्थ किसी समस्या को यथासंभव शीघ्रता से हल करना है.
Source: my-lord.inकभी-कभी इसे जजमेंट की आवश्यकता होती है, लेकिन हर मामले में फैसले की जरूरत नहीं होती है.
Source: my-lord.inअदालत में आए हर मामले को जजमेंट की जरूरत नहीं होती है, कभी-कभी वे बेहतर समाधान चाहते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!