BNSS की धारा 479 क्या है? जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सभी Undertrial मामलों पर लागू करने की दी इजाजत
Supreme Court ने इस बीच Bhartiya Nagrik Suraksha Sanhita की धारा 479 (BNSS Section 479) सभी अंडरट्रायल मामलों में लागू करने की मंजूरी दे दी है. बीएनएसएस की धारा 479 कहती है कि अगर जेल में बंद आरोपी ने संबंधित मामले में अधिकतम सजा का एक-तिहाई समय न्यायिक हिरासत में बिता चुका है, तो उसे अदालत उसे जमानत देने पर विचार कर सकती है.