BMW Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'अवैध गिरफ्तारी' के आधार पर आरोपी शाह को रिहा करने से किया इनकार, जानें पूरा मामला
याचिका में पूर्व शिवसेना नेता के 24 वर्षीय बेटे शाह और उसके कार चालक राजर्षि बिदावत ने अपनी रिहाई का अनुरोध करते हुए दावा किया था कि उन्हें और हिरासत में रखना संवैधानिक आदेश और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 50 का उल्लंघन है.