सड़क किनारे अंधाधुंध कंक्रीट बिछाने व पार्क बनाने से जैव विविधता को छति पहुंचाने का दावा, याचिका पर NGT ने सरकार से मांगा जवाब
एनजीटी के सामने आई एक याचिका में ये दावा किया गया कि सड़क किनारे अंधाधुंध तरीके से पार्क लगाने और कंक्रीट बिछाने से जैव विविधता पर भारी छति पहुंची है. ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मामले में सरकार को नोटिस जारी कर जवाब की मांग की है.