Advertisement

सड़क किनारे अंधाधुंध कंक्रीट बिछाने व पार्क बनाने से जैव विविधता को छति पहुंचाने का दावा, याचिका पर NGT ने सरकार से मांगा जवाब 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

एनजीटी के सामने आई एक याचिका में ये दावा किया गया कि सड़क किनारे अंधाधुंध तरीके से पार्क लगाने और कंक्रीट बिछाने से जैव विविधता पर भारी छति पहुंची है. ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मामले में सरकार को नोटिस जारी कर जवाब की मांग की है.

Written by My Lord Team |Updated : July 31, 2024 12:45 PM IST

National Green Tribuanl Issues Notices To Government:  राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क के किनारे बड़े पैमाने पर, अत्यधिक और अंधाधुंध कंक्रीटीकरण और पार्कों में निर्माण का आरोप लगाने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है. एनजीटी के समक्ष दायर याचिका में ये दावा किया गया कि सड़क किनारे अंधाधुंध तरीके से पार्क लगाने और कंक्रीट बिछाने से जैव विविधता पर भारी छति पहुंची है.  एनजीटी ने सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है.

कंक्रीट बिछाने से जैव विविधता को छति पहुंची, याचिका पर सरकार से जवाब की मांग

राष्ट्रीय हरित अधिकरण में अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी), गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए), गाजियाबाद नगर निगम और अन्य से जवाब मांगा है.

सड़क किनारे कंक्रीट बिछाने और पार्क लगाने से जैव विविधता को हुआ भारी नुकसान, याचिका में दावा

वकील आकाश वशिष्ठ द्वारा दायर याचिका में दावा किया गया है कि अंधाधुंध कंक्रीटीकरण और फुटपाथ जल-जमाव, शहरी बाढ़, प्राकृतिक जल पुनर्भरण की रोकथाम, गर्मी के गुणन और शहरों और कस्बों में जैव विविधता के नुकसान का सबसे बड़ा कारण बन गया है. याचिका में आगे कहा गया है कि सड़क के किनारे और सड़क के बरमों पर अंधाधुंध कंक्रीटीकरण/फुटपाथ बनाना तथा पार्कों के अंदर निर्माण करना एनजीटी के विभिन्न आदेशों, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों तथा यूपी सरकार द्वारा जारी जीओ का घोर उल्लंघन है. हरित अधिकरण के समक्ष दायर आवेदन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी शहरों और कस्बों में बड़े पैमाने पर कंक्रीटीकरण तथा उससे उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय खतरों को देखते हुए पूरे देश के लिए दिशा-निर्देश मांगे गए हैं. आवेदक का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संजय उपाध्याय ने एनजीटी के समक्ष प्रस्तुत किया कि नरम खुले क्षेत्रों, सड़क के किनारे, सड़क के बरमों तथा पार्कों के अंदर निर्माणों पर कंक्रीटीकरण तथा पूर्ण रूप से पक्का करने का खतरा सभी शहरों और कस्बों के लिए खतरा बन गया है.

Also Read

More News

इस मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.