Explainer: वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित करने की शक्ति होगी समाप्त, वक्फ संशोधन अधिनियम विधेयक 2024 की मुख्य बातें इन बिंदुओं में समझिए
वक्फ संशोधन विधेयक में वक्फ का नाम अब बदलकर Unified Waqf Management, Empowerment, Efficiency and Development हो जाएगा. साथ ही इस वक्फ कानून में काउंसिल की सदस्यता, वेब पोर्टल पर छह महीने में दर्ज करानी होगी जानकारी साथ ही जमीन की पुष्टि के लिए वक्फ को अब कलेक्टर के पास जाना होगा.