बीड मामला: सरपंच की हत्या के बाद NCP नेता धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर
महाराष्ट्र के बीड में मारे गए सरंपच के भाई ने बोम्बे हाईकोर्ट में सोमवार को याचिका दाखिल कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि मुंडे का बीड में उस आपराधिक गिरोह के प्रमुख से कनेक्शन हैं.