राज्य बार काउंसिल के क्या कार्य हैं?
एडवोकेट एक्ट 1961 के अनिसार, राज्य बार काउंसिल का कार्य वकीलों के अधिकारों, विशेषाधिकारों एवं उनके हितों को सुरक्षित रखना है. साथ ही वकीलों पर लगे आरोपों पर विचार और उसकी जांच करने सहित एडवोकेट से जुड़े मामलों की देख रेख करना भी बार काउंसिल का ही कार्य है.