राज्य बार काउंसिल के क्या कार्य हैं?

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 04 Nov, 2024

गाजियाबाद कोर्ट

गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच में हुए संघर्ष को लेकर काफी वबाल मचा हुआ है.

Source: my-lord.in

पुलिस-वकील के बीच संघर्ष

यूपी बार काउंसिल ने पुलिस-वकील के बीच संघर्ष की घटना को लेकर आज पूरे राज्यभर में प्रदर्शन का आवाह्न किया है,

Source: my-lord.in

राज्य बार काउंसिल के कार्य

ऐसे में यह उत्सुकता होना लाजिमी है कि राज्य बार काउंसिल के मुख्य कार्य क्या है...

Source: my-lord.in

वकील के हितों की रक्षा

घटना के लिहाज से पहला काम तो यही है कि वकीलों के अधिकारों, विशेषाधिकारों एवं उनके हितों को सुरक्षित रखना,

Source: my-lord.in

रॉल को मेंटेन करना

दूसरा, बार का सदस्य बनाना यानि अपने रॉल में शामिल करना और इस रॉल सूची को समय के साथ मेंटेंन करना.

Source: my-lord.in

वकीलों के खिलाफ जांच

इसके अलावे वकीलों पर लगे आरोपों पर विचार और उसकी जांच करना,

Source: my-lord.in

बार इलेक्शन करवाना

साथ ही बार इलेक्शन के लिए फंड मुहैया कराना व लॉ रिफॉर्म्स को समर्थन करने के साथ ही,

Source: my-lord.in

वकीलों के हितों की रक्षा

वकीलों से जुड़े मामलों की देख रेख करना भी बार काउंसिल का ही कार्य है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शराब पीने पर इस देश में होती है फांसी की सजा

अगली वेब स्टोरी