कैसे काम करता है EMI Calculator?

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 04 Nov, 2024

लोन या क्रेडिट कार्ड

अगर कोई व्यक्ति लोन लेता है या क्रेडिट कार्ड पर किसी समान को खरीदता है,

Source: my-lord.in

ईएमआई (EMI)

तो कंपनी वन डाउन पेमेंट के बाद उसे प्रोडक्ट या लोन दे देती है,

Source: my-lord.in

हर महीने की ईएमआई

लेकिन अगले महीने से बकाया राशि उसे ईएमआई (EMI) के जरिए भरना होता है,

Source: my-lord.in

ईएमआई कैलकुलेटर

यहां पर EMI कैलकुलेटर आपको मदद करेगी, बताएगी यही लेकिन थोड़े स्मार्ट तरीके से.

Source: my-lord.in

EMI कैलकुलेट करने का स्मार्ट तरीका

स्मार्ट तरीके से अर्थ है कि EMI कैलकुलेटर, ईएमआई का हिसाब ब्याज, तय महीने और बकाया राशि को ध्यान में रखकर कैलकुलेट करेगी.

Source: my-lord.in

पर्सनल लोन से लेकर होम लोन

EMI कैलकुलेटर होम लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन की महीने की किश्त कैलकुलेट करने में काम आता है.

Source: my-lord.in

बजट के अनुसार करें काम

अगर आप ईएमआई की किस्त सैलरी बजट में फिट आता है, तो आप उस लोन या प्रोडक्ट के लिए जा सकते हैं.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: राज्य बार काउंसिल के क्या कार्य हैं?

अगली वेब स्टोरी