संसद की सुनवाई स्थगित करने का नियम
पीठासीन अधिकारी सदन की कार्यवाही के दौरान अपने विवेक से स्थगन का फैसला ले सकता है. राज्यसभा की नियमावली का नियम-257 सभापति को सदन में अव्यवस्था की स्थिति में कार्यवाही स्थगित कर सकते हैं. लोकसभा की नियमावली में नियम-375 स्पीकर को को कार्यवाही स्थगित करने का समान अधिकार देता है.