पुलिस हिरासत में दिया गया बयान क्या अदालत में मान्य है?
हिरासत में लिए व्यक्ति का बयान अदालत में मान्य होंगे या नहीं, इसे लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 180, धारा 181 और धारा 182 इस पर अपनी बात रखती है. पुलिस द्वारा जोर-जबरदस्ती से लिया गया बयान अदालत में मान्य नहीं होंगे.