जाने कैसा है CJI D Y Chandrachud का व्यक्तित्व
भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश, डी वाई चंद्रचूड़ दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं और इसके पिछे उनके परिवर्तनकारी दृष्टिकोण, फैसले और नज़रिया है. जस्टिस चन्द्रचूड़ जज से भी ज्यादा एक विधिवेत्ता, एक शिक्षक और एक प्रोफेसर के रूप में बेहद पसंद किए जाते हैं.