पेनकिलर से लेकर मल्टीविटामिन तक... सरकार ने156 FDC दवाओं पर लगाया BAN
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने पैरासिटामोल, ट्रामाडोल (सिर दर्द की दवा), टारिन और कैफीन के मिश्रण पर भी प्रतिबंध लगाया है. सरकार ने 156 पॉपुलर एफडीसी दवाओं पर बैन लगाया है. कारण बताया जा रहा है कि इन दवाओं में जो साल्ट हैं उसके कॉम्बिनेशन का मानव शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है.