दवाओं की एलर्जी के कारण आपका शरीर दवाओं, अक्सर पेनिसिलिन के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रिया करता है. लक्षण हल्के या गंभीर हो सकते हैं.
Source: my-lord.inऐसे में अगर आपके घर में भी ये 156 दवाएं हैं तो उन्हें फौरन घर से बाहर कर दें या जिस मेडिकल स्टोर से आप उसे लाए हैं, उसका बिल दिखाकर आप उन दवाओं को बदल सकते हैं.
Source: my-lord.inकेंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 156 FDC दवाओं पर बैन लगा दिया है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग काफी समय से इस दिशा में काम कर रहा था.
Source: my-lord.inसरकार ने 156 पॉपुलर एफडीसी दवाओं पर बैन लगाया है. कारण बताया जा रहा है कि इन दवाओं में जो साल्ट हैं उसके कॉम्बिनेशन का मानव शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है.
Source: my-lord.inएफडीसी उन दवाओं को कहते हैं जिन्हें दो या दो से अधिक दवाओं के केमिकल (साल्ट) को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर बनाया जाता है.
Source: my-lord.inबुखार, जुकाम, एलर्जी, बदन दर्द, सिर दर्द और आईफ्लू के इलाज में काम आने वाली ऐसे 156 फिक्स्ड-डोज कांबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Source: my-lord.inइसी महीने की 12 तारीख को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार ने फार्मा कंपनियों द्वारा निर्मित दर्द की दवाओं के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले एसेक्लोफेनाक 50 एमजी + पैरासिटामोल 125 एमजी टैबलेट पर बैन लगा दिया है.
Source: my-lord.inरिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने पैरासिटामोल, ट्रामाडोल (सिर दर्द की दवा), टारिन और कैफीन के मिश्रण पर भी प्रतिबंध लगाया है. इस सूची में कई पेनकिलर से लेकर मल्टीविटामिन तक भी शामिल हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!