Advertisement

Supreme Court Collegium ने 23 High Court न्यायाधीशों के ट्रांसफर की अनुशंसा की

देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद, गुजरात, पटना, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा, कलकत्ता, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना उच्च न्यायालय के कुछ न्यायाधीशों के स्थानांतरण की अनुशंसा की है...

Supreme Court Collegium

Written by Ananya Srivastava |Published : August 11, 2023 10:38 AM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) के सबसे वरिष्ठ पांच न्यायाधीशों की समिति, जिसे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) कहते हैं, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति और ट्रांसफर की अनुशंसा करती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में अलग-अलग उच्च न्यायालयों के 23 न्यायाधीशों के स्थानांतरण की अनुशंसा की है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के अध्यक्ष चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) हैं, उनके साथ न्यायाधीश संजय किशन कौल (Justice Sanjay Kishan Kaul), न्यायाधीश संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna), न्यायाधीश बीआर गवई (Justice BR Gavai) और न्यायाधीश सूर्य कांत (Justice Surya Kant) भी कॉलेजियम का हिस्सा हैं।

आइए जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किन राज्यों के उच्च न्यायालयों के किन जजों का ट्रांसफर किया है...

Also Read

More News

गुजरात उच्च न्यायालय

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) के न्यायाधीश अलपेश वाई कोग्जे (Justice Alpesh Y Kogje) को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में, न्यायाधीश कुमारी गीता गोपी (Justice Kumari Gita Gopi) को मद्रास उच्च न्यायालय में, न्यायाधीश हेमंत एम प्रच्छक (Justice Hemant M Prachchhak) को पटना उच्च न्यायालय में और न्यायाधीश समीर जे दवे (Justice Samir J Dave) को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई है।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) के न्यायाधीश अरविन्द सिंह सांगवान (Justice Arvind Singh Sangwan) को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में, न्यायाधीश अवनीश झींगन (Justice Avneesh Jhingan) को गुजरात उच्च न्यायालय में, न्यायाधीश राज मोहन सिंह (Justice Raj Mohan Singh) को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में और न्यायाधीश अरुण मोंगा (Justce Arun Monga) को मद्रास उच्च न्यायालय में ट्रांसफर के लिए रेकमेंड किया गया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) के न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह (Justice Vivek Kumar Singh) को मद्रास उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है। बता दें कि कॉलेजियम ने निम्नलिखित न्यायाधीशों के पुनर्विचार के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए उनके स्थानांतरण का प्रस्ताव भी दोहराया- न्यायाधीश प्रकाश पाडिया को झारखंड उच्च न्यायालय में, न्यायाधीश एसपी केसरवानी (Justice SP Kesarwani) को कलकत्ता उच्च न्यायालय और न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार-IV (Justice Rajendra Kumar-IV) को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया जा सकता है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय

कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के न्यायाधीश शेखर बी सराफ (Justice Shekhar B Saraf) को इलाहाबाद उच्च न्यायालय, न्यायाधीश लपिता बैनर्जी (Justice Lapita Banerji) को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में और न्यायाधीश बिबेक चौधरी (Justice Bibek Chaudhuri) को पटना उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने का रेकमेंडेशन दिया गया है।

तेलंगाना उच्च न्यायालय

कॉलेजियम ने तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) की न्यायाधीश जी अनुपमा चक्रवर्ती (Justice G Anupama Chakravarthy) को पटना उच्च न्यायालय में, न्यायाधीश मुन्नूरी लक्ष्मण को राजस्थान उच्च न्यायालय में, न्यायाधीश एम सुधीर कुमार (Justice M Sudheer Kumar) को कलकत्ता उच्च न्यायालय में और न्यायाधीश सी सुमलथा (Justice C Sumalatha) को गुजरात उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है।

इसके अलावा पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के न्यायाधीश मधुरेश प्रसाद (Justice Madhuresh Prasad) को कलकत्ता उच्च न्यायालय भेजने की और कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) के न्यायाधीश नरेंदर जी (Justice Narendar G) को उड़ीसा उच्च न्यायालय भेजने की अनुशंसा की गई है।