Advertisement

‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय आज करेगा सुनवाई

प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले से और रिलीज के बाद भी विवादों में फंसी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय इस फिल्म के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं को सुनने वाला है

Allahabad High Court Lucknow Bench to hear PILs against Adipurush Today

Written by My Lord Team |Published : June 27, 2023 11:06 AM IST

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को यानी आज सुनवाई करेगी। लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी।

याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जतायी है। पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया।

फिल्म को लेकर हंगामा

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गयी थी। दस जनवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को नोटिस जारी किया था। इस बीच, इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक अन्य जनहित याचिका दायर की गयी। नवीन धवन की यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी।

Also Read

More News

दिल्ली हाईकोर्ट में भी फिल्म की रिलीज के बाद इसपर बैन लगाने के लिए एक याचिका की अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की गई थी जिसे अदालत ने यह कहकर खारिज कर दिया था कि फिल्म अब रिलीज हो चुकी है और ऐसे में इसके पर रोक लगाने की मांग करना अब व्यर्थ है।

रामायण पर आधारित फिल्म फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने संवादों, भाषा और किरदारों के चित्रण को लेकर निशाने पर आ गयी है। फिल्म के कई डायलॉग्स पर लोगों ने आपत्ति जताई और इसी के चलते कुछ डायलॉग्स चेंज भी किये गए हैं। बता दें कि इस फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।