Advertisement

बिना सैलरी के जज काम कैसे कर पाएंगे? CJI ने बिहार सरकार लगाई फटकार

सीजेआई डीवाई चंद्रचू़ड़

मामला पटना हाईकोर्ट के जस्टिस रूद्र प्रकाश मिश्रा से जुड़ा है, जिन्हें जेपीएफ अकाउंट नहीं होने की वजह से पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिल पा रही है.

Written by Satyam Kumar |Published : October 1, 2024 12:16 PM IST

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बिहार सरकार के जज को वेतन नहीं देने को लेकर नाराजगी जाहिर की. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना सैलरी के जज काम कैसे कर पाएंगे? सीजेआई ने जल्द से जल्द बिहार सरकार को वेतन देने की व्यवस्था करने को कहा है. मामला पटना हाईकोर्ट के जस्टिस रूद्र प्रकाश मिश्रा से जुड़ा है, जिन्हें जेपीएफ अकाउंट नहीं होने की वजह से पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिल पा रही है.

जज को सैलरी देने की व्यवस्था करें बिहार सरकार

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने बिहार सरकार से नाराजगी जाहिर की. सीजेआई ने कहा कि किसी भी जज से वेतन के बिना काम करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? मामले में सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि पटना हाईकोर्ट के जस्टिस रूद्र प्रकाश मिश्रा को कई महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है.

सीजेआई ने सरकार से जवाब तलब किया कि क्या हमें सैलरी की व्यवस्था करने के लिए हमें आदेश पारित करना पड़ेगा, उन्हें वेतन क्यों मिल रहा है?

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को पटना हाईकोर्ट के जज का अस्थायी जेपीएफ खाता खुलवाकर वेतन देने को कहा है, जिस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये मामला अगली सुनवाई तक सुलझ जाएगी.

क्या है मामला?

असल में जस्टिस रूद्र प्रकाश मिश्रा की पदोन्नति पटना हाईकोर्ट में हुई थी, और उनके पास जीपीएफ खाता नहीं था, जो जजों को सैलरी पाने के लिए एक शर्त है.  इस वजह से जज साहब को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिल पा रही थी.

क्या होता है जीपीएफ अकाउंट?

जनरल प्रोविडेंट फंड(GPF) खाता सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है. इस अकाउंट में सरकारी कर्मचारी अपने सैलरी का कम-से-कम छह फीसदी पैसा इस खाते में जमा करते हैं, जो उन्हें रिटायरमेंट के वक्त उन्हें एकमुश्त में दी जाती है.