डिजिटल दुनिया संभवानाओं से भरी पड़ी है. इस दुनिया की भाषा कोडिंग है, जिसे सीखने के बाद हैकर इस दुनिया की सभी फायरवॉल-सिक्योरिटी को धत्ता बता देते हैं. ये सारे कारनामें कर अपनी पहचान में छिपाने में भी सफल हो जाते हैं. सवाल फिर यही, पुलिस चोरों के लिए है या चोरी बढ़ने के बाद पुलिस विभाग बनाया गया. फिलहाल के लिए डिजिटल दुनिया में सतर्कता बरतें, पैनिक ना हो, साइबर अपराधियों के झांसे में ना आए. सतर्कता की बात इसलिए की टाइटल पढ़ने के बाद ही अहसास हो गया होगा कि जर्मन प्रेसिडेंट का ही X (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया, तो सामान्य लोगों की बिसात ही क्या है. यह असमानता का भाव नहीं है बल्कि तकनीकों की उपलब्धता की बात है. आइय़े जानते हैं कि इस मामले में आखिर क्या हुआ है...
जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉटर स्टाइनमायर के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) खाते में एक चौंकाने वाला साइबर हमला हुआ है. यह घटना दो बार हुई, जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई. सबसे पहले, हैकर्स ने खाते को एडोल्फ हिटलर के प्रोफाइल में बदल दिया. हैरानी की बात यह है कि हिटलर के प्रोफाइल के बाद, हैकर्स ने खाते को बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रोफाइल में बदल दिया.
जर्मन सरकार ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस अजीब और अप्रत्याशित घटनाक्रम को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हैक के बाद, खाते का नाम बदलकर @adolf_gov कर दिया गया और डिस्क्रिप्शन में डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी नारे Make Germany Great Again का उपयोग किया गया. हैरानी करनेवाली बात यह है कि हैक के बाद, इस अकाउंट ने लाखों नए फॉलोअर्स जुटाए. BRICS न्यूज के आधिकारिक X खाते ने इस हैक की पुष्टि करते हुए पहले के हैंडल @FrankWalterGER का स्क्रीनशॉट साझा किया.
JUST IN: Adolf Hitler X account has an official government verification checkmark. pic.twitter.com/2M1hSnJr0c
— BRICS News (@BRICSinfo) February 15, 2025
इसके बाद अपडेट देते हुए कहा बताया कि ये अकाउंट जर्मन प्रेसिडेंट का है. वहीं, हैकर्स ने इस अकाउंट को पहले एडोल्फ हिटलर, उसके बाद बिहार सरकार के जल विभाग में चेंज कर दिया.
UPDATE: This appears to be a hack, and the account belongs to the President of Germany, Frank-Walter Steinmeier. pic.twitter.com/CkhEy3FP6E
— BRICS News (@BRICSinfo) February 15, 2025
हालांकि, इस को लेकर जर्मनी की ओर से कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया गया है.