Acid Attack:एसिड हमला (Acid Attack) भयानक अपराधों में से एक है जिसके नाम से ही दिल दहल जाता है. तेजाब हमले के कारण, पीड़ित व्यक्ति विकृत हो जाता है और उसे अपना शेष जीवन समाज में भेदभाव का सामना करते हुए गुजारना पड़ता है. इस तरह के आपराधिक हमले किसी व्यक्ति के न केवल शरीर को प्रभावित करते हैं बल्कि उसके सामाजिक, आर्थिक तथा मनोवैज्ञानिक जीवन को हमेशा के लिए असामान्य कर देते हैं.